
काशीपुर। रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट के तत्वावधान में गुरुनानक गर्ल्स कालेज में एक व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जॉन पॉल हैरिस के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वल कर किया गया।
इस दौरान मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर संजय राजपूत ने विद्यार्थियों के सम्मुख अवसाद, कठिन परिस्थितियों से उबरने में सहायक प्रेरणादायी एवं मनोरंजक वार्ता की। क्लब की अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि वर्तमान चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में बहुत आवश्यक है कि पढ़ने वाले बच्चों को अवसाद निराशा एवं हताशा जैसी स्थिति से बचाया जाए। क्लब सचिव श्रीमती सुरुचि सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रो. बीएस सेठी, रो.सुभाष शर्मा, रो. सुरेंद्र पाल, श्रीमती रेखा राजपूत, श्रीमती पूनम जोशी सहित विद्यालय स्टाफ़ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।