Aaj Ki Kiran

रॉकी टेंट एंड केटरर्स के स्वामी का ड्राइवर लगभग डेढ़ माह बाद 18 लाख 50 हजार रुपये समेत गिरफ्तार

Spread the love

रामनगर। पुलिस ने काशीपुर के रॉकी टेंट एंड केटरर्स के स्वामी के 19 लाख रुपये और गाड़ी लेकर फरार हुए ड्राइवर को लगभग डेढ़ माह बाद गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18लाख 50 हजार रुपये बरामद कर लिए।
विगत 4 दिसंबर 2021 को राकेश कुमार उर्फ रॉकी ने कोतवाली रामनगर में तहरीर देकर बताया था कि उनकी रॉकी टैन्ट एंड कैटरर्स नाम से माता मन्दिर रोड, काशीपुर में फर्म है। दिनांक 02 दिसंबर2021 को उनका कैटरिंग का कार्य रिवर साईड रिसोर्ट रामनगर में चल रहा था, उनका ड्राईवर साजिद उनकी गाडी सं. यूके18 ए 1186 को उसमें रखे उन्नीस लाख रुपये लेकर गाडी सहित गायब है, काफी तलाश करने के बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया। खोजबीन की तो पता चला कि उसके पत्नी व बच्चे भी उसके घर से गायब हैं। तहरीर के आधार पर गर्जिया चौकी प्रभारी एसआई मनोज नयाल के अभियुक्त साजिद की गिरफ्तारी तथा माल की बरामदगी हेतु सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के दिशा निर्देशन में टीम गठित कर अभियुक्त की तलाश हेतु लगातार दबिशें दी गयीं । जांच में
अभियुक्त की लोकेशन रजबपुर जनपद अमरोहा उ.प्र. में प्राप्त हुयी जिस पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तुरन्त दबिश देकर अभियुक्त साजिद ऊर्फ राजा को 14 जनवरी 2022 को रजबपुर, जनपद अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गए 19 लाख रुपयों में से अठारह लाख पचास हजार रुपये बरामद किये गये है। अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त द्वारा चोरी की गयी वाहन संख्या यूके 18 ए 1186 स्विफ्ट डिजायर कार भी अपना कालोनी, कुन्डेश्वरी रोड काशीपुर जिला उधम सिंह नगर से बरामद की गयी है। साजिद को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।पुलिस टीम में एसआई मनोज नयाल, कां. सन्दीप कुमार, ललित राम, किशन शर्मा व अनिल गिरी शामिल थे। चोरी की इतनी बड़ी वारदात के सफल अनावरण एवं शत-प्रतिशत बरामदगी करने पर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *