Aaj Ki Kiran

रेस्टोरेंट संचालक निकला आभूषण चोर, गिरफ्तार

Spread the love


अल्मोड़ा । अल्मोड़ा में हुई आभूषण चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस लगभग 9 लाख की चोरी की घटना को 24 घंटे के भीतर सुलझाने में सफल रही। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुगालखोला अल्मोड़ा निवासी कार्तिक गैड़ा पुत्र जगत सिंह द्वारा बहद गोलना करडिय़ा मकेड़ी नियर खैरात गैराज के पास से कार में रखे पर्स से जेवरात चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा अमित श्रीवास्तव द्वारा तत्काल मामले का अनावरण एवं पूर्ण बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी। पुलिस उपाधीक्षक आँप्स ओशिन जोशी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अज्ञात की ढूंढ़ खोज व चोरी किये गये माल की बरामदगी हेतु सम्भावित स्थानों पर तलाश एवं सर्विलास की मदद से दिनांक 25.04.2022 को कमल जोशी पुत्र कैलाश जोशी निवासी एकांत रेस्टोरेन्ट पाण्डेखोला अल्मोड़ा, को ग्रीन फील्ड स्कूल अल्मोड़ा के पास से चोरी किये आभूषण सहित गिरफ्तार किया गया।  प्रभारी चौकी धारानौला संजय जोशी ने बताया कि पूछताछ के दौरान कमल जोशी ने बताया कि वह एकान्त रेस्टोरेन्ट का संचालक है, गोलना करडिय़ा के पास शादी समारोह में जा रहे परिवार के कार से पर्स को उठा ले जाना कबूल किया गया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
आरोपी के पास से दो जोड़ी पौंची, 01 गले का हार, 01 मॉग टीका, 02 जोड़ी कान के झुमके, 01 गलौबन्द, 01 माला मोती एवं पीली धातु के, 02 मांग टीका तथा पीएनबी एटीएम, निर्वाचन कार्ड, एक आधार कार्ड, 140रु नकद।  कीमत- 9,10000 रूपये (नो लाख, दस हजार रूपये) बरामद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *