काशीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर रेलवे सुरक्षा बल ने छायादार व फलदार पौधे लगाकर क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया तथा स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई के प्रति भी जागरूक किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में सुबह
पोस्ट से जुड़े जवानों ने वृक्षारोपण का आयोजन किया। आरपीएफ ने रेलवे सुरक्षा बल के बैरक, डीजल लॉबी, मनोरंजन संस्थान, ऑफिसर रेस्ट हाउस, स्वास्थ्य यूनिट, रेलवे स्टेशन, कॉलोनी तथा स्टेशन परिसर आदि में वृक्षारोपण किया। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने यात्रियों को भी पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति संदेश देते हुए उन्हें जागरूक किया।
इस मौके पर आरपीएफ उपनिरीक्षक सत्यव सिंह, सहायक उपनिरीक्षक शिवराम मीणा, हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार, अजीत कुमार, उमेश कुमार, नवीन चंद्र भट्ट तथा आनंद सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।