काशीपुर। रेलवे के जवानों ने गश्त के दौरान दो शातिर चोरों को पकड़कर तलाशी में उनके कब्जे से 22 लोहे के पैंडल
क्लिप बरामद किये। गिरफ्तार चोरों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें आरपीएफ द्वारा न्यायालय में पेश कर दिया गया।
जानकारी के अनुसा विगत शाम लगभग सात बजे आरपीएफ के जवान बाजपुर-काशीपुर रेल लाइन की ओर गश्त कर रहे थे, इसी दौरान 40/5106 किमी संख्या के समीप संदिग्ध हालत में घूमते दो लोगों को आरपीएफ ने शक के आधर पर रोक कर तलाशी ली तो दोनों के कब्जे से लोहे के 22 पैंडल क्लिप बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने अपना
नाम भौना कालोनी बाजपुर निवासी विशाल पुत्र प्रेम सिंह तथा दूसरे ने उपरोत्तफ मोहल्ला निवासी पंकज पुत्र बलवंत सिंह बताया। पकड़े गये दोनों चोर नशेड़ी प्रवृत्ति के बताये जा रहे हैं।