काशीपुर। रेलवे स्टेशन पार्किंग के पास बनी रैलिंग के नजदीक एक युवक की लाश से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। हालांकि उसकी जेब में मिले श्रमकार्ड की वजह से उसकी शिनाख्त हो गयी। आज सुबह जीआरपी पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की लाश रेलवे स्टेशन पर बनी पार्किंग के नजदीक रैलिंग के पास पड़ी है। पुलिस तुरन्त मौके पर जाकर उक्त लाश को कब्जे में लिया। उसके कपड़े की तलाशी ली गयी तो उसकी जेब में एक श्रमकार्ड मिला। जिससे उसका नाम कपिल कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी महमूदपुर धामपुर जिला बिजनौर लिखा है। उक्त पते पर पुलिस द्वारा मृतक के भाई को सूचना दे दी गयी है। हालांकि पुलिस ने शव को मोरचरी में रखवा दिया है।