काशीपुर। इज्जतनगर मंडल रेलवे ने नवंबर माह में चेकिंग अभियान चलाकर बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने और बगैर बुक माल का परिवहन करने के कुल 23,819 मामले पकड़े। इन मामलों में जुर्माने से रेलवे विभाग को कुल 1.34 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बिना टिकट यात्रा करने और बिना बुक माल का परिवहन करने संबंधी उच्च प्रभार के कुल 23,819 मामले पकड़े गए। जबकि वर्ष 2018 नवंबर माह में यह संख्या 20033 थीं। 2018 की तुलना में 18.90 फीसद मामले ज्यादा पकड़ में आए।