काशीपुर 3 अक्टूबर। एक युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला है। समाचार लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है आईटीआई थाना की पैगा पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ा महुआ खेड़ा गंज रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटे युवक की लाश क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ी मिली है। मृतक युवक ने नीले रंग की पैंट पहन रखी है। पेंट की जेब से नैनीताल बैंक का एक एटीएम कार्ड मिला है जिस पर ईशेष कुमार लिखा है। पुलिस ने शव की शिनाख्त हेतु मोर्चरी में रखवा दिया है ।