काशीपुर। पुलिस निकट रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात शव बरामद किया है। रेलवे स्टेशन मास्टर काशीपुर द्वारा फोन पर पुलिस को सूचना दी गई कि रामनगर-काशीपुर रेलवे ट्रैक के पिलर नं. 53 के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर प्रतापपुर पुलिस चौकी इंचार्ज कपिल काम्बोज, कांस्टेबल धीरज सिंह व हेमचन्द्र मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में ले लिया। आसपास के लोगों से पूछताछ करने व शव के कपड़ो की तलाश करने पर कोई आईडी बरामद न होने के कारण शव की शिनाख्त नही हों पायी। पुलिस ने पंचायतनामे की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखवा दिया। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।