काशीपुर। बाजपुर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे द्वारा प्रस्तावित दीवार बनाते हुए स्थायी रूप से आवागमन अवरु( किये जाने से उत्पन्न होने जा रही गम्भीर समस्या के समाधान हेतू काशीपुर डेवलपमेंट फोरम ;केडीएफद्ध ने आज यहां प्रिया मॉल के निकट स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास धरना-प्रदर्शन किया और केन्द्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त रेलवे क्रॉसिंग पर राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा फ़्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय आवागमन हेतू मुख्य बाज़ार एवं शहर रेलवे लाइन के एक तरफ़ सीधा है व रिहायशी क्षेत्र रेलवे के दूसरी तरफ़ आवास विकास व अन्य कॉलोनी है। रेलवे फ़्लाइओवर का उपयोग स्थानीय जनता के हित में विशेषकर नहंीं है। फ़्लाइओवर निर्माण उपरांत दीवार निर्माण कर बंद करने की योजना से बहुत गम्भीर समस्या आने जा रही है, जिसके कारण काशीपुर शहर दो हिस्सों में बँट जायेगा जिसका बहुत अधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। विगत 400 वर्षों से अधिक समय से माँ बाला सुंदरी का डोला जो कि काशीपुर की पौराणिक पारम्परिक मार्ग दिवार बनाये जाने से अवरू( होगा, जिससे नगर की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचेगा व इसे अपशगुन भी माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत से शहरों में इस तरह के फ़्लाइओवर बनने के बाद भी रेलवे क्रॉसिंग को बंद नही किया गया है। उधर श्री घई ने बताया कि रेल मंत्री को ज्ञापन मुख्यमंत्री, सांसद अजय भट्ट, सांसद अजय टमटा व सांसद रमेश पोखरियल को इस अनुरोध के साथ भेजा गया है कि वह भी इसे संस्तुति करके रेल मंत्री एवं रेल बोर्ड को भेजे। विधायक चीमा व मेयर ऊषा चौधरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र को संस्तुति करने हेतू भेजा गया। उन्होंने बताया कि आज एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें केडीएफ के साथ साथ व्यापार मंडल, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, आईएमए, केजीसीसीआई के अध्यक्ष 15 तारीख़ तक विधायक काशीपुर एवं मेअर काशीपुर के साथ एक प्रतिनिधी मंडल सीएम से मिलकर इस समस्या का समाधान हेतू केन्द्रीय रेल मंत्री एवं प्रधानमंत्री स्तर पर समस्या का समाधान करवायेंगे। यह प्रतिनिधी मंडल सांसदो से भी दिल्ली जा कर मिलेगा व मंत्रालय में ऊँच अधिकारियों से बैठक कर समस्या की गम्भीरता को शीघ्र सुलझवाने का प्रयास करेगा। ज्ञापन भेजने वालों में केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई, केके अग्रवाल, सुरेश शर्मा, सुरेश शर्मा जंगी सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।