रेलवे के अधिकारियों ने किया निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण

Spread the love



काशीपुर। रोडवेज बस स्टैण्ड के निकट बन रहे फ्लाईओवर से जनता पिछले साढ़े पांच साल से परेशान है और सबके मन में बस यही सवाल है कि आखिर इसका निर्माण कब पूरा होगा? यहां तक कि अब जनप्रतिनिधि भी फ्लाईओवर निर्माण में देरी से परेशान हो चुके हैं। पिछले दिनों पूर्व भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा व अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीपक बिल्डर्स के साथ एक ओपन बैठक कर निर्माण पूरा होने की तारीख मांगी थी, लेकिन दीपक बिल्डर्स के प्रतिनिधि अजय शर्मा ने अपनी तरफ से कोई तारीख नहीं दी अलबत्ता राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता से पूर्व विधायक की फोन पर वार्ता करा दी और अधिशासी अभियंता ने  20 अगस्त तक काम पूरा होने का भरोसा दिलाया।
अब आज एक बार फिर रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर अपनी टीम के साथ फ्लाईओवर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने फ्लाईओवर का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों को अपनी ओर से कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बाद में आपको पता चल जायेगा। हम अपने विभाग के पीआरओ को बता देंगे और आप उनसे जानकारी ले सकते हैं। अभी हम कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। उधर दीपक बिल्डर्स की ओर वहां जे एस मठारू और अजय शर्मा मौजूद रहे। अजय शर्मा ने बताया कि स्थानीय रेलवे अधिकारियों का उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है। हालांकि बरेली और गोरखपुर के रेल अधिकारियों के पास काम ज्यादा होने की वजह से यहां के कुछ काम समय पर नहीं हो पा रहे हैं। बहरहाल रेलवे व एन एच के अधिकारियों का समन्वय अगर ठीक रहा तो फ्लाईओवर का निर्माण जल्द हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello