रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान राधेश्याम बिल्डिंग के समीप “टी वॉल” न बनाने की मांग को लेकर दुकानदारों ने क्षेत्रीय विधायक चीमा के सम्मुख रखा

Spread the love

काशीपुर। एमपी चौक पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण के दौरान स्टेशन रोड पर राधेश्याम बिल्डिंग के समीप “टी वॉल” न बनाने की मांग को आज यहां के दुकानदारों ने क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा के सम्मुख रखा। विधायक श्री चीमा ने दुकानदारों की मांग को भलीप्रकार सुनने के बाद मौका मुआयना कर कहा कि निर्माण नियमानुसार किया जा रहा है, इसमें फेरबदल या रुकावट किसी भी दशा में संभव नहीं है। नगर के अति व्यस्ततम महाराणा प्रताप चौक के नजदीक ट्रेन की आवाजाही के चलते रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से अक्सर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से राधेश्याम बिल्डिंग के समीप के दुकानदारों का कहना है कि निर्माणाधीन आरओबी में स्टेशन रोड पर “टी वॉल” की आवश्यकता नहीं है। उनके द्वारा बुलाये जाने पर विधायक श्री चीमा एनएच के अधिकारियों व निर्माणदायी संस्था दीपक बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मठारू के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। इस बीच दुकानदारों ने सर्विस रोड की चौड़ाई 4 मीटर से कम बताई, जो कि नपत के दौरान सही पाई गई। इस पर विधायक श्री चीमा ने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य नियमानुसार चल रहा है। इसमें किसी भी तरह का फेरबदल या रुकावट सम्भव नहीं है। इस दौरान ईश्वर चन्द्र गुप्ता, विजय सोलंकी,हाजी शकील अहमद, संजय गोयल, धर्मेश भल्ला, प्रभात साहनी ,जतिन नरूला आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello