रेडक्रास सोसायटी ने लगाया कांवड़ियों के लिए चिकित्सा शिविर
काशीपुर। भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने ढेला नदी पार बैलजूडी तिराहे पर कांवड़ियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए चार दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। सोमवार को शिविर का शुभांरभ मुख्य अतिथि एएसपी अभय सिंह, सोल हेल्थ केयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित गर्ग समेत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने स्वास्थ्य सेवा और मैत्री भाव से लगाए शिविर की सराहना की। वहीं रेडक्रास सोसायटी चेयरमैन गुरनाम सिंह गामा ने अतिथियों व चिकित्सा शिविर संचालन के लिए दवाएं उपलब्ध कराने वाले सहयोगियों का आभार जताया। सचिव अरुण पंत ने बताया कि 7 मार्च तक चलने वाले रेडक्रास शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों के निर्देशन में चिकित्सकों तथा रेडक्रास सदस्यों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। इस दौरान रेडक्रास सोसायटी उपाध्यक्ष डा. राजीव गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक थाना कुंडा विक्रम राठौर, अरविंद सक्सेना, अधिवक्ता विपिन अग्रवाल, विवेक जैन, कौशलेश गुप्ता, सरोज ठाकुर आदि मौजूद रहे।