Aaj Ki Kiran

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की

Spread the love

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की

रुस  । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा सबसे पहले अपने देश के हितों के बारे में सोचते हैं। उन्होंने मोदी को दुनिया के सबसे बुद्धिमान नेताओं में से एक बताया। दरअसल, राष्ट्रपति पुतिन सोची में आयोजित *वल्दाई डिस्कशन क्लब* के पूर्ण सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भारत और रूस के बीच गहरी दोस्ती और रणनीतिक साझेदारी पर भी प्रकाश डाला।
पुतिन ने कहा, मेरा मानना है कि भारत और रूस के लोग दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों को कभी नहीं भूल सकते। लगभग 15 साल पहले हमने विशेष रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी और यह आज भी हमारे संबंधों को सबसे अच्छी तरह परिभाषित करती है। प्रधानमंत्री मोदी एक बेहद बुद्धिमान नेता हैं, जो सबसे पहले अपने देश के बारे में सोचते हैं।
रूसी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब इस साल के अंत में उनकी भारत यात्रा की संभावना जताई जा रही है। उनकी यात्रा से पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के भी भारत आने और शिखर सम्मेलन की तैयारियों के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है।वल्दाई डिस्कशन क्लब में अमेरिकी टैरिफ और भारत की ऊर्जा जरूरतों को लेकर पूछे गए सवाल पर पुतिन ने कहा कि यदि भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर देता है, तो उसे करीब 9 से 10 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान हो सकता है। उन्होंने भरोसा जताया कि पीएम मोदी किसी भी विदेशी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे और भारत की गरिमा तथा रणनीतिक स्वायत्तता की रक्षा करेंगे। पुतिन ने कहा, यह पूरी तरह आर्थिक मामला है, राजनीतिक नहीं। अगर भारत हमारे ऊर्जा संसाधनों से पीछे हटता है, तो उसे नुकसान उठाना पड़ेगा। और अगर प्रतिबंधों के बावजूद वह हमारे साथ व्यापार जारी रखता है, तो भी उसे चुनौती का सामना करना होगा। लेकिन मुझे यकीन है कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों से समझौता नहीं करेगा।