काशीपुर। ग्राम महेशपुरा दोराहा बाजपुर निवासी 32 वर्षीय बाइक सवार भाग सिंह कल शाम अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था। वापस लौटते समय उसे लोहिया पुल से थोड़ा आगे चापट गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी बाइक गिर गई और वह बाइक के नीचे ही दब गया। आज प्रातः वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने उसके पड़े होने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। परिजनों की मौजूदगी में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।