Aaj Ki Kiran

रिमझिम बरसात होने से बढ़ी ठंड

Spread the love
ठाकुरद्वारा एसडीम कोर्ट रोड पर स्कूली बच्चे रिमझिम बारिश में छाता लगा कर घरों को लौटते

ठंड के कारण घरों में रहे कैद

खेती के लिए रिमझिम बरसात बनी वरदान

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
बुधवार को 11:00 बजे के बाद हल्के बादलों के साथ रिमझिम बरसात शुरू हो गई । बूंदाबांदी के कारण जनवरी की रैली भर्ती बरसात से ठंड बढ़ा दी । ठंड को देखते हुए बाजारों में सन्नाटा छा रहा । कड़कड़ाती ठंड पड़ने से बूढ़े से लेकर जवानी तक अपने घरों में कैद हो गए । बूंदाबांदी के कारण स्कूली बच्चों को भी छाता लेकर घर वापसी लौटना पड़ा । इसी के साथ बरसात गेहूं की फसल के लिए बर्तनों साबित हुई । खेतों में लहलाती गेहूं की फसल कुछ क्षेत्र के किसानों ने फायदा बताते हुए कहा कि अभी तक ठंड पड़ने के कारण गेहूं की फसल ऊपर को भाग रही थी । ठंड और कोहरा पड़ने से गेहूं की फसल का उत्पादन अधिक बढ़ता है । फौलादपुर के किसान के किसान मनसा सिंह यादव, रमना वाला के किसान अंग्रेज सिंह हरपाल सिंह ने बताया कि जितनी अधिक ठंड पड़ेगी उतनी ही गेहूं की फसल अच्छी होगी और उत्पादन बढ़ेगा । रिमझिम बारिश से गेहूं ,लाही, मटर, हरी सब्जी पशुओं का चारा आदि के लिए जय बरसात फायदे बंद । लेकिन इससे अधिक वर्षा पढ़ाने पर मटर आलू खेतों में फूलों से भरी खिला रही लाए की फसल को नुकसान हो सकता है । बुधवार को दोपहर 11:00 बजे से डेढ़ साल तक रिमझिम बरसात पडने से क्षेत्र में पहली ठंड क्षेत्र के लोगों ने महसूस की I ठंड के कारण लोग गर्म वस्त्र पहने अपने कमरों में कैद हो गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *