रासायनिक खाद की सब्सिडी की कटौती व बिजली की दरों की बढ़ोतरी के प्रस्ताव आदि की मांगो को लेकर किसानों का प्रदर्शन

Spread the love

रिपोर्ट अनिल शर्मा
मुरादाबाद ( ठाकुरद्वारा )

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक ब्लॉक परिसर में तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसका संचालन महासचिव हरी राज सिंह ने किया ।
शनिवार को भारतीय किसान यूनियन की पंचायत के दौरान किसान वक्ताओं ने कहा कि अभी तक स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं की गई I तत्काल लागू किया जाए । विद्युत नियामक आयोग द्वारा 18 से 23% वृद्धि के प्रस्ताव को तुरंत वापस लिया जाए । रासायनिक खाद्य , एवं रासायनिक खाद, ऊर्जा प्रस्तावित 28% की सब्सिडी की कटौती को वापस लिया जाए l किसानों ने कहा कि चीनी मिलों को चालू हुए 4 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया है l जिससे प्रदेश के किसानों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है l किसानों ने शीघ्र मांग की है कि गन्ने का मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य तत्काल घोषित किया जाए l साथ ही किसानों ने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र के इनायतनगर गांव में गौशाला हेतु प्रस्ताव किया गया है । उसे ग्राम मोहद्दीनपुर में किया जाए क्योंकि वहां पर 94 बीघा जमीन ग्राम समाज की भूमि अभिलेखों में दर्ज है । रतूपुरा से रूपपुर तक की सड़क जर्जर हालत में है | ठीक कराया जाए । सुरजयनगर बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाया जाए । सड़कों व खेतों में घूम रहे छुट्टा पशुओं को गौशालाओं में भिजवाया जाए । छुट्टा पशुओं के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है, वहीं सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमने से दुर्घटनाओं की भी आशंका बढ़ रही है | बाद में किसान यूनियन के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस मैं पहुंचकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा | प्रदर्शन के दौरान मास्टर हरकेश सिंह, राकेश विश्वकर्मा, मंसाराम यादव, दिलशाद अहमद, चौधरी अयूब अली , सुरेंद्र सिंह, सुमित कुमार , मलखान सिंह आदि मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello