राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नगर में निकला शिशु पथ संचलन

काशीपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नगर में शिशु पथ संचलन किया। इस दौरान शिशु स्वयंसेवकों को मोबाइल, फास्ट फूड से नुकसान आदि की जानकारी दी गई। रविवार को शिशु पथ संचलन पं.गोविंद बल्लभ पंत इंटर काॅलेज से शुरू हुआ। जो पोस्टआॅफिस रोड, मुख्य चैराहा से होकर काॅलेज में ही समाप्त हुआ। इस दौरान नगर कार्यवाह आदर्श चैधरी ने शिशु स्वयंसेवकों को भोजन की अच्छी आदत, कूड़ा न फैलाना, झूठ न बोलना, बड़ों का सम्मान करना आदि की जानकारी दी। उन्होंने आपस में एक जुट रहकर देश की संस्कृति को विकसित करने तथा राष्ट्र के लिए कर्तव्य निष्ठ नागरिक बनने के बारे में बताया जबकि अध्यक्षता अजय मित्तल ने की। यहां विभाग सेवा प्रमुख अरविन्द राव, जिला प्रचारक अजय, राजीव कौशिक, जगदीश, शशिपाल सिंह, सुनील शर्मा, प्रेमसिंह चैहान, प्रशांत सिंह, दीपक शर्मा, अमित मित्तल, आकाश गर्ग, महेश अग्रवाल, सुमित चैधरी, अजय शंकर कौशिक, सुरेंद्र कोठारी, यतेंद्र आदि मौजूद रहे।