अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा बालशिविर कार्यक्रम के माध्यम से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । एक वृक्ष सौ पुत्र समान
जिसमें ठाकुरद्वारा नगर के कुल 108 बालक बालिकाओं ने भाग लिया, कार्यक्रम में खेल कूद प्रतियोगिता कराई गयी I विध्यर्थियो को खेल के प्रति जागरूक किया गया I विध्यर्थियो को खो खो , नीबु दोड, टेंकर युद्ध आदि खेल कराए I
विभाग कार्यकारिणी सदस्य जयपाल जी, रवि प्रकाश नगर संघचालक , सुनील पुटिया , नगर सहसंघचालक , दीपक सह नगर कार्यवाह ,नगर कार्यवाहक नागेंद्र प्रताप सिंह, राजा , सुनील ,सागर , राजकुमार , पुष्पेंद्र जी तहसील प्रचारक उमेश गुप्ता , साजन शर्मा शेखर आदि उपस्थित रहे I