-करेंगे उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व
काशीपुर। तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के चयन हुआ। 4 से 6 नवम्बर तक नोएडा में शतरंज की प्रतियोगिता हुईं, जिसमें अण्डर-14 में मयंक रावत, मोहित बिष्ट, मेहुल तथा आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वागेश्वर में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कुनाल बिष्ट प्रथम अण्डर-17 में बालिका वर्ग में वैष्णवी ढौढ़ियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उधर वौ(िक स्तर की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में सुमित कुमार ने गणित प्रदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में उक्त विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एसपी गुप्ता, प्रबंधक जीडी मठपाल, प्रधानाचार्य त्रिवेन्द्र सिंह व समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे।