काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर में रक्तदान शिविर का आयोजन एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के सौजन्य से किया गया।
रक्तदान शिविर में एनएसएस के स्वंयसेवी शुभि शर्मा, पूजा यादव एवं महाविद्यालय के बीएड विभागाध्यक्ष डाॅ. नवनीत कुमार सिंह, असि. प्रोफेसर मनोज कुमार, कु. शिवानी साह, पवन कुमार, हेड कांस्टेबल रमेश पाण्डे, आस्तिक पन्त, रवि, फरदीन, सचिन पाण्डे, सुमित, यश राज मिश्रा, नीरज कुमार शर्मा सार्थक रस्तोगी आदि ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। स्वैच्छिक रक्तदाताओं को एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय रक्तकोष की डाॅ. ममता बिष्ट, मीनू एलटी, सतीश कुमार, काउन्सलर, सरिता ठाकुर, काउन्सलर, अरूण बाठला एलटी, विपिन कुमार की संयुक्त टीम द्वारा रक्तदान सम्पन्न कराया गया एवं प्रमाण-पत्र व जूस भी वितरित किये गये। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. कीर्ति पन्त, एसो. प्रोफेसर डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. वन्दना सिंह, एवं डाॅ. गीता मेहरा, एसो. प्रोफेसर डाॅ. मन्जु सिंह, डाॅ. रमा अरोरा, डाॅ. दीपा चनियाल, डाॅ. अंजलि गोस्वामी, डाॅ. रंजना, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डाॅ. ज्योति रावत, डाॅ. ज्योति गोयल, डाॅ. पुष्पा धामा, श्रीमती शीतल अरोरा आदि उपस्थित रहे।