सुमित कुमार शर्मा
मुरादाबाद।
प्रकृति पर्यावरण संरक्षण प्रतियोगिता में अंकित को मिला प्रथम स्थान। अम्बिका प्रसाद इंटर कॉलेज, मुरादाबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें व अन्तिम दिन को प्रकृति पर्यावरण व जल संरक्षण दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमे पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमे अंकित 11ब प्रथम , बॉबी 12 ब द्वितीय और अंकित 12 अ तृतीय स्थान पर रहे। विजयी प्रतिभागियों को प्रकृति सेवा समिति की अध्यक्ष पर्यावरण प्रेमी रविता पाल व कोषाध्यक्ष मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन विषय पर स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और संरक्षण हेतु अपने विचार व्यक्त किए ओर अपनी बारी के लिए उत्सुक रहे। इस अवसर पर प्रकृति सेवा समिति के विधिक सलाहकार पर्यावरण व सामाजिक चिंतक एडवोकेट रमेश आर्य ने विस्तार से स्वयंसेवकों को प्रकृति पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए स्वयंसेवको को जन जन तक इसके फैलाव पर बल दिया । प्रकृति सेवा समिति की अध्यक्ष पर्यावरण प्रेमी रविता पाल ने वाटर फुट प्रिंट के द्वारा जल संरक्षण और पॉलीथिन त्यागकर कपड़े व कागज के थैले के प्रयोग के प्रयोग और खुशी के अवसर पर पौधे लगाने पर बल दिया। कोषाध्यक्ष मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप ने प्रकृति पर्यावरण संरक्षण में सभी की सहभागिता पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर मनोज कुमार , डॉ मोनिका रस्तोगी , कार्यक्रम अधिकारी विजयपाल सिंह , ओमकार सिंह , युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप आदि उपस्थित रहे।