
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने चक्रवर्ती अशोक सम्राट की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई । शुक्रवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर दीपक चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ता विवेक चौहान के आवास पर एकत्र हुए । उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया । देश के प्रति किए गए उनके कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया I बाद में कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरण भी किया। कार्यक्रम के दौरान युवा प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष ठाकुर नितिन चौहान हिरदेश चौहान सौरभ चौहान विशाल चौहान सचिन चौहान कनिष्ठ चौहान राहुल चौहान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
ठाकुरद्वारा में चक्रवर्ती सम्राट अशोक के चित्र पर कार्यकर्ता पुष्प अर्पित करते