अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज मे प्रधानाचार्य डॉ विक्रम सिंह ने मतदाता जागरूकता दिवस पर नए व पुराने मतदाताओं के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई । इस दौरान कहा कि सभी को अपने मत का प्रयोग प्राथमिकता से करना चाहिए । प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है कि वह राष्ट्रहित में सारे कामकाज छोड़ अपने मतों का प्रयोग करें । कार्यक्रम में डी एस बादल, नरेश चौहान, अनुज गुप्ता, पाकेश कुमार ,सईदुलजफर दिलीप यादव वि ल ओ राजेंद्र कुमार अभिलाष कुमार जगत सिंह ,रिंकी यादव, मोहम्मद सुव्हान, जगत सिंह मोहम्मद हफीज आदि मौजूद रहे । इसी क्रम में शरीफ नगर स्थित कृषक इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य डॉ. बलराम सिहं ने कालेज स्टाफ को मतदान के प्रति जागरूक किया। उनको मतदान के संदर्भ में शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की नींव है। हमारा मत देश में सुशासन और सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने की आधारशिला है। आइए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी युवा नागरिकों को मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक करने का संकल्प लें। इस अवसर पर कपिल कुमार चौहान, कुलदीप कुमार रघुवंशी, राजपाल सिहं, कृष्ण कुमार, प्रताप सिहं, शोभित कुमार, त्रिलोकचन्द, नीरज कुमार, प्रभाकर सिहं, विपिन कुमार, योगेन्द्र सिहं, विनीत कुमार, लवकुश कुमार, शादाब आलम, तसलीम अहमद, सतीश प्रकाश, मीनाक्षी, रोहित आदि थे