गोरखपुर। आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री योगी के हेलीकाप्घ्टर की लैंडिंग के लिए चार हेलीपैड बनाए गए थे। मंगलवार को हेलीपैड की ईंट बेचने पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोपहर लगभग दो बजे भटहट ब्लॉक मुख्यालय पर ट्राई साइकिल वितरण कर रहे विधायक महेंद्रपाल सिंह को सूचना मिली कि कुछ लोग हेलीपैड की ईंट को बेच रहे हैं। विधायक ने कार्यकर्ताओं को मौके पर भेजकर ईंट बेच रहे दोनों युवकों को बुलाया तो युवक कहने लगे कि उन्हें पुलिस लाइन से आरआई ने भेजा है। ईंट को पुलिस लाइन ले जाने के लिए आए हैं। साथ ही मजदूरी और वाहनों के भाड़े इत्यादि के लिए ईंटों को बेचने का भी आदेश मिला है।