अनिल शर्मा
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे कि अगर कोई भी राशन डीलर अपनी मनमानी करता हुआ पाया जाए तो उस पर कड़ी कार्रवाई अधिकारियों द्वारा की जाए, एक ऐसा ही मामला सामने आया है,मुरादाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत भैसिया में राशन डीलर कार्डधारकों को राशन के साथ मिलने वाली सामग्री नहीं दे रहा है, जब कार्ड धारकों ने राशन डीलर सूरजपाल से जब रिफाइंड, चना और नमक देने को कहा तो राशन डीलर कार्ड धारकों पर भड़क उठा और कहा कि जैसे तुम लोगों से पिछले महीने अंगूठे लगवाकर राशन नहीं दिया था , इसी तरह से अबकी बार भी तुम्हें राशन नहीं मिलेगा , अगर तुम्हें खाली राशन ही लेना हो तो लो बरना मेरी शिकायत कहीं पर भी करलो मेरा कुछ नहीं होने वाला है, कार्डधारकों ने राशन डीलर की लिखित शिकायत पूर्ति अधिकारी से की है , कार्डधारकों ने कहा है कि पिछले महीने भी राशन डीलर सूरजपाल ने गरीबों को मिलने वाला राशन सारा बेच दिया था , और अबकी बार भी डीलर ने गरीबों को मिलने वाला राशन और रिफाइंड चना नमक भी बेच दिया है, जबकि इस की शिकायत हम कार्डधारकों ने जिले में बैठे अधिकारियों से की तो राशन डीलर सूरजपाल ने कही से गेहूं और चावल खरीदकर लाया और कार्डधारकों को मिलने वाली सामग्री नहीं दे रहा है, चना , रिफाइंड और नमक को कार्डधारकों से साफ मना कर रहा है कि सरकार की तरफ से रिफाइंड चना नमक नहीं आया है, अब देखने वाली बात है कि ऐसे भ्रष्ट राशन डीलर के खिलाफ अधिकारी कब तक कार्रवाई करते हैं ,