नई दिल्ली । पुलिस ने कहा कि संदिग्धों की पहचान के लिए अस्पताल परिसर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि घायल डॉक्टर के ठीक होने के बाद उनका बयान दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और आरोपी
फरार हैं। अधिकारी ने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। इस संबंध में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।