टूटी नहर ठीक कराने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के किसान नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में रामूवाला गनेश के सामने नहर टूटने से आक्रोशित किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया । तुमडिया बांध से निकलने वाली बड़ी नहर से पशुपति प्राइवेट लिमिटेड के पास से निकलने वाली फरीदनगर माइनर ठाकुरद्वारा रामू बाला गनेश ,साहबगंज, कलेवाला, मधोबाला की भूमि की की सिंचाई हेतु छोटा माइनर निकाला गया है । जो कि 2 दिन से रामूवाला के सामने टूटी हुई है ।तमाम गेहूं सरसों बरसीम आदि की फसल जलमग्न हो रही है I लेकिन सिंचाई विभाग किसानों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है I आखिरकार किसानों ने स्वयं थोड़ी मिट्टी के कट्टे लगाकर बंद की है और सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और प्रीतम सिंह ने सिंचाई विभाग के अवर अभियंता दीपक कुमार को अवगत कराया तथा जेई महोदय ने नहर को बंद कराने का आश्वासन दिया I प्रदर्शन में महिपाल सिंह ,मोनी चौहान, सपना चौधरी ,संजय चौधरी, देवराज सिंह ,नरेश सिंह आदि मौजूद रहे । चेतावनी दी कि शीघ्र टूटी हुई नहर को बंद ना किया गया तो किसान उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे । नहर से हुए नुकसान का किसानों को सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाए ।