रामलीला मैदान में वृन्दावन के कलाकारों द्वारा विराट भजन संध्या 21 को
फोटो-4 प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए आयोजक
काशीपुर। भारतीय वैश्य महासंघ महानगर इकाई, काशीपुर एवं भारत विकास परिषद महानगर इकाई, काशीपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 21 जनवरी को रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में विराट भजन संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें श्री वृन्दावन से आ रहे प्रख्यात भजन गायक ध्रुव शर्मा एवं स्वर्णाश्री अपनी मधुर आवाज में भजन प्रस्तुत करेंगे। विराट भजन संध्या के उपरांत सायंकाल 7 बजे से भोजन भण्डारा एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।
आज चीमा चौराहा के निकट स्पेक्ट्रम मॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में भारतीय वैश्य महासंघ महानगर इकाई, काशीपुर के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल एवं भारत विकास परिषद महानगर इकाई, काशीपुर के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने इस संदर्भ में संयुक्त जानकारी देते हुए सभी सनातन धर्मप्रेमियों से उक्त धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाने का आहवान किया। वार्ता के दौरान शक्ति प्रकाश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल मैंथा, उदित अग्रवाल मैंथा, गौरव गुप्ता, सुमित शंकर, प्रिंस, मानिक गुप्ता, राम, आशीष गोयल, गंधार अग्रवाल विभु, सचिन, आदेश, प्रभात, बासु आदि उपस्थित रहे।