रामलीला मैदान में आयोजित होली मिलन मेले में उमड़ी भारी भीड़
-भजन संध्या का आयोजन भी किया

काशीपुर। रंगों के त्यौहार होली पर भारत विकास परिषद द्वारा रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में पारिवारिक होली मिलन मेला व भजन संध्या का आयोजन शुक्रवार सायं किया गया, जिसमें भजन गायक अंजलि द्विवेदी बरेली एवं शुभम तिलकधारी काशीपुर ने मनोहारी भजन प्रस्तुत किए।
होली मिलन मेले में श्री अग्रवाल सभा, भारतीय जनता पार्टी, कुमाऊं वैश्य महासभा, संस्कार भारती, श्री खत्री सभा, श्री पंजाबी सभा, आर्य समाज, महानगर कांग्रेस कमेटी, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, वाल्मीकि समाज, भगवान महावीर आदर्श सेवा सदन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रजापति समाज, श्री कायस्थ सभा, बिश्नोई सभा, पाल महासभा, नगर निगम काशीपुर आदि राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों की तरफ से स्टॉल लगाए गए थे। वहीं, बच्चों के लिए झूले लगाए गए व खाने-पीने के स्टॉल लगाये। इस दौरान महापौर दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व महापौर उषा चौधरी, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, मुक्ता सिंह, राजीव घई, आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चंडोक, अभिषेक गोयल, अलका पाल, शशांक सिंह, जितेंद्र सरस्वती, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, प्रभात साहनी, संजय भाटिया, संदीप सहगल, आरके गुप्ता, विनय जैन, मोहित अग्रवाल आदि समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व आमजन उपस्थित थे।