काशीपुर। रामनगर रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशीपुर नगर का एकत्रीकरण हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचार प्रमुख आकाश गर्ग द्वारा उक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि नगर का एकत्रीकरण हर महीने के पहले रविवार को होता है, इसमें नगर की सभी शाखाओं के स्वयंसेवक प्रतिभाग करते हैं। इस एकत्रीकरण से स्वयंसेवकों में आपसी सद्भाभाव बढ़ता है व नईं ऊर्जा का संचार होता है।