काशीपुर। नाभि योग संस्थान द्वारा रामनगर रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में 21 से 28 मई तक एक निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के डॉक्टर पवित्रन, बाल योगी निर्भय, डॉ. सुजीत सिंह ने बताया कि यह शिविर प्रतिदिन 6.30 से 7.30 तक एवं ओपीडी एवं उपचार समय प्रातः 7.30 से 11.00 बजे तक साय 4 से रात्रि 7.00 बजे तक होगा। शिविर में आर्थराइटिस, डिप्रेशन, डायबिटीज, इनफर्टिलिटी, स्पाइन, डिसऑर्डर, वेरीकोज वेंस, मोटापा, त्वचा रोग, उदय रोग, हाइपरटेंशन, थायराइड हार्माेनल इंबैलेंस आदि रोगों का इलाज विभिन्न प(ति से किया जाएगा। लोगों से अपील की है कि शिविर में आए और स्वास्थ्य लाभ जरूर उठाएं। उन्होंने बताया कि यह शिविर 8 दिन 7 रात का होगा। उन्होंने यह भी बताया कि देश में बीमारियां बढ़ रही हैं जिन्हें खत्म करने का तरीका इन्हीं प(तियों द्वारा ही संभव है।