रामनवमी पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

Spread the love

रामनवमी पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
काशीपुर। श्री राम लीला कमेटी द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राम प्रकट उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभु श्री राम जी की शोभायात्रा श्री राम लीला ग्राउन्ड से निकलकर महाराणा प्रताप चौक, कोतवाली, मेन बाजार, किला बाजार, मां मनसा देवी मंदिर, मुंशी राम चौराहा, डॉक्टर लाइन, रतन रोड होते हुए श्री रामलीला ग्राउंड में पहुंची। शोभायात्रा में सबसे आगे श्री गणेश जी महाराज की झांकी, राधा कृष्ण जी की झांकी, रामजी का बाल रूप पालने में कौशल्या माता श्री राम जी को झूलते हुए और सबसे आखिर में प्रभु श्री राम जी का रथ को श्र(ालु लोग हाथों से खींचते चल रहे थे। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्र(ालु प्रभु जय श्री राम के नारे लगाते हो चल रहे थे। शोभायात्रा में दो बैंड डीजे भी शामिल रहे। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर व मिष्ठान बांटकर स्वागत किया गया। इस दौरान श्री रामलीला कमेटी का अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, प्रधान प्रबंधक महेश चंद्र अग्रवाल, उप प्रबंधक मनोज खल वाले, उप मंत्री मनोज कुमार, कोषसध्यक्ष शरद मित्तलश् उत्तराखंड वैश्य महासंघ के प्रदेश मंत्री आकाश गर्ग, गगन कंबोज, विकास शर्मा खुट्टू, आशीष शर्मा, रितेश गर्ग, राजीव परनामी, कृष्ण कुमार एडवोकेट, सौरभ अग्रवाल, अमिताभ सक्सेना, राजेंद्र माहेश्वरी, मदन ठाकुर, यशपाल राजहंस, रोहित सैनी, राजेन्द्र माहेश्वरी, कैलाश प्रजापति, राजकुमार यादव, सुधीर अग्रवाल, राजेंद्र मल्होत्रा, शिवम अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अभिषेक पाठक, मुकेश जोशी, राजू सेठी, मयंक मेहता, शुभम कंबोज सहित हजारों की संख्या में श्र(ालु शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello