रानीखेत की कुमारी बबीता एक दिन की संयुक्त मजिस्ट्रेट बनेंगी

रानीखेत। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम आने पर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने उन्हें ये पुरस्कार दिया है। कुमारी बबिता एक दिन के लिए रानीखेत की संयुक्त मजिस्ट्रेट बनेंगी। रानीखेत के राजकीय इंटर कॉलेज चैमूधार विकासखंड ताड़ीखेत की छात्रा कुमारी बबीता 24 दिसंबर को एक दिन के लिए रानीखेत की संयुक्त मजिस्ट्रेट बनेगी। बता दें कि बबीता को ये उपलब्धि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मिला है। उनकी इस उपलब्धि से परिजनों में खुशी की लहर है। बता दें कि बबीता ना केवल एक दिन के लिए रानीखेत की संयुक्त मजिस्ट्रेट बनेगी। बल्कि उन्हें नैनीताल में बोटिंग, चिड़ियाघर भ्रमण और एरीज का निःशुल्क शैक्षिक भ्रमण भी कराया जाएगा। इसके साथ ही संयुक्त मजिस्ट्रेट के सरकारी वाहन से उन्हें घर से कार्यालय तक लाया जाएगा और घर तक छोड़ा भी जाएगा।