-एबीवीपी के प्रयास से की गई व्यवस्था, जताया आभार
काशीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 18 अक्टूबर को उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ. धन सिंह रावत को राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के प्राचार्य डॉ. चंद्र राम के माध्यम से संध्याकालीन कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में ज्ञापन भेजा था, जिसमें संध्याकालीन कक्षाओं की अनुमति शासन द्वारा महाविद्यालय को मिल गई है।
एबीवीपी विभाग सह संयोजक करन भारद्वाज ने बताया कि सीट फुल होने के कारण महाविद्यालय मंे प्रवेश से विद्यार्थी वंचित रह जाते इसलिए अभाविप ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार से संध्याकालीन कक्षाएं प्रारंभ कर वंचित छात्र छात्रों को प्रवेश देने की मांग की थी जिसमें कि शासन द्वारा यह अनुमति महाविद्यालयों को प्रदान हो गई है जिसमें पहले से ऑनलाइन पंजीकृत छात्र-छात्राएं के 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को वंचित छात्र-छात्राओं के महाविद्यालय में एबीवीपी के प्रयासों से प्रवेश होंगे। सरकार का आभार जताने वालों में सूर्यम श्रीवास्तव, मानस सिंघल, कोमल मंडल, साक्षी पांडे, प्राची सारस्वत, निशांत दीक्षित, रंजीत सिंह, विशाल कुमार, कुंदन सिंह, आकांक्षा कश्यप, अंशिका राजपूत, आयुष बिश्नोई, अमरजीत सिंह आदि एबीवीपी कार्यकर्ता हैं।