जबलपुर । कोतवाली थाने में करीब ६.३० बजे शुरु हुआ साहब और मेडम हाईवोल्टेज ड्रामा गुरुवार की सुबह ७.३० बजे खत्म हुआ. १३ घंटे के इस तमाशें जहां पुलिस विभाग की छवि खराब की तो वहीं इस तमाशें की चर्चा सड़क चैराहों से लेकर पुलिस मुख्यालय तक सुनी गई. बुधवार शाम से कोतवाली थाने में महिला आरक्षक और थाना प्रभारी के बीच गहमागहमी और मान मनौअव्वल का दौर चलता रहा। जो गुरुवार सुबह खत्म हो पाया। जानकारी के मुताबिक महिला आरक्षक ने पुलिस थाने में लिखित में दिया कि वह थाना प्रभारी के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं चाहती। कोतवाली पुलिस ने महिला आरक्षक के माता-पिता तथा थाना प्रभारी की पत्नी समेत अन्य स्वजन को थाने में बुलवा लिया था। दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत के बाद महिला आरक्षक ने किसी तरह की कार्रवाई न करने संबंधी पत्र सौंपा।
गौरतलब है की एक महिला आरक्षक की जिद ने थाना प्रभारी को मुसीबत में डाल दिया है। आरक्षक व थाना प्रभारी के बीच कोतवाली थाने में घंटों मान मनौवल का दौर चला। थाने में हंगामा मचता रहा। दोनों की हरकतों से पुलिस अधिकारी परेशान हुए। आरक्षक ने थाना प्रभारी के खिलाफ लिखित शिकायत नहीं की है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरक्षक यदि शिकायत करती है तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। महिला आरक्षक ने थाना प्रभारी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है