Aaj Ki Kiran

रात को स्कूटी से बाहर जाने को मना किया तो लगा ली फांसी

Spread the love

देहरादून। युवती को रात को स्कूटी लेकर बाहर जाने से मना किया तो उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। मृतका के स्वजन ने बताया कि वह नशे की आदी थी। रविवार रात उसने नशा किया हुआ था और आधी रात में स्कूटी से बाहर जाने की जिद करने लगी। जब बाहर जाने से रोका तो वह अपने कमरे में चली गई और मां को कमरे से बाहर कर दरवाजा बंद करके सो गई। अगले दिन सुबह जब काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला तो परिवार वालों ने खिड़की से झांककर देखा। वह पंखे से लटक रही थी। युवती ने बीए किया था और अभी एमए कर रही थी। इस दौरान वह गलत संगत में पड़ गई। वह नशे के दलदल में इतनी डूब गई कि कई बार वह रात को घर भी नहीं आती थी। इससे उसके माता-पिता काफी परेशान थे। उसका एक भाई तीन-चार साल से लापता है। एसआइ ने बताया कि युवती न सिर्फ नशा करती थी, बल्कि सप्लाई भी करती थी। कुछ समय पहले उसे पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में वह जेल गई थी। अभी वह जमानत पर थी।युवती स्मैक की इतनी आदी थी कि जिससे माता-पिता व आसपास के लोग भी परेशान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *