– रिश्तेदारो से चल रहा है पैसौ के लेनदेन को लेकर विवाद, शक की सुई उन्ही पर
भोपाल। पुराने शहर मे रात के अंधेरे मे घात लगाकर अज्ञात बदमाशो द्वारा युवक पर तेजाब (टॉयलेट क्लीनर) फेंकने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। हालांकि शुरुआती जॉच मे पुलिस के हाथ आरोपियो का कोई सुराग नही लगा है, लेकिन घायल युवक ने पुलिस को बताया कि उसका अपने रिश्तेदार से पैसौ के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है, ओर उसे उन्ही पर वारदात को अंजाम देने का संदेह है। हालांकि युवक को हमीदिया अस्पताल मे शुरुआती उपचार के बाद ही घर भेज दिया गया। मामला शॉहजहॉनाबाद थाना इलाके मे स्थित बेनजीर कॉलेज के पास का है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। शाहजहांनाबाद पुलिस के अनुसार शहीद नगर मे रहने वाला शाहजैब मलिक खान पुत्र स्वर्गीय अब्दुलमलिक खान (32) इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। बुधवार रात स्टेट बैंक चैराहे के पास एटीएम से पैसा निकालने आया था। रकम निकालने के बाद फोन आने पर वो एटीएम बूथ के सामने सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत करने लगे। तभी उनके हाथ में एक पत्थर आकर लगा। उन्होने देखा तो सामने सडक पर से बाइक सवार तीन युवक तेज रफ्तार से निकले। शाहजैब को संदेह हुआ कि बाइक सवार युवकों ने उन्हे पत्थर मारा है। इसके बाद वो सवारों को पकड़ने के लिए अपनी एक्टिवा से उनका पीछा करने लगे। इसी बीच बेनजीर कालेज के ग्राउण्ड की बाउंड्री के ऊपर बैठे दो युवकों ने उन पर कुछ कैमिकल फेंक दिया। कैप, मास्क पहने होने से उनके चेहरे पर एसिड का असर नहीं हुआ, लेकिन हाथ ओर पैर में जलन होने लगी। फरियादी ने पलटकर देखा तो उसे दो युवक भागते हुए नजर आए। वही केमिकल शरीर पर गिरते ही जलन होने पर उन्होंने फौरन ही परिवार वालो को फोन कर हादसे की जानकारी दी और इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंच गये। वहॉ डॉक्टरो ने उन्हे बताया कि उनपर टॉयलेट एसिड फैंका गया है। इसके बाद शाहजैब ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार शाहजैब ने बताया कि उन्होने अपने एक रिश्तेदार को चार लाख की रकम उधार दी थी, लेकिन उनका रिश्तेदार वो पैसा वापस नहीं कर रहा हैं। इसी लेनदेन को लेकर पहले भी उन लोगों ने उसके घर पर तोड़फोड़ की थी। फरियादी ने संदेह जताया है की उन्ही लोगो ने उसपर टॉयलेट एसिड फैंका होगा। फरियादी के शक के आधार पर पुलिस संदेहियों से पूछताछ करने के साथ ही घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।