राज्य स्थापना दिवस पर मिलेगी मसूरी वासियों को पार्किंग की सौगात

Spread the love


मसूरी/देहरादून। पर्यटन नगरी मसूरी में पार्किंग की समस्या लगातार बनी रहती है जिससे पर्यटकों के साथ ही आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए मसूरी में किंक्रेग स्थित 212 वाहनों को पार्क करने के लिए पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है जिसको राज्य स्थापना दिवस पर मसूरी वासियों सौगात के रूप में दी जाएगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा आज पार्किंग का निरीक्षण किया गया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया कि 09 नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर मसूरीवासियों को पार्किंग की सौगात दी जाए। 32 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पार्किंग 212 गाड़ियों की क्षमता वाली बनाई गई है। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिरुद्ध सिंह भंडारी ने बताया कि पार्किंग में शौचालय स्नानघर के साथ ही कैंटीन का भी निर्माण किया गया है जिसका आज उन्होंने निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया है कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य की गति बढ़ाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है और तय समय पर कार पार्किंग को मसूरी वासियों को समर्पित किया जाए। मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के निकट लगातार हो रहे हैं भूस्खलन पर अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने बताया है कि स्वास्तिक कंपनी के साथ का अनुबंध किया गया है और सर्वेक्षण का कार्य पूरा होते ही इस का ट्रीटमेंट शुरू कर दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello