
काशीपुर। सिकाई उत्तराखंड गुरुकुल मार्शल आर्ट और डांस अकादमी काशीपुर की ओर से ेेेराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक दिवसीय निःशुल्क प्रथम बालिका राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2023 का आयोजन स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय एथलीट उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चैधरी, राज्यमंत्री सायरा बानो, डा. गुरपाल सहोता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रतियोगिता में काशीपुर के अलावा हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार, )षिकेश, नैनीताल, उधम सिंह नगर के लगभग 400 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि विजेंद्र चैधरी ने खालसा फाउंडेशन के अध्यक्ष जगमोहन सिंह बंटी व उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई दी जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपनी ओर से निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया। सब जूनियर वर्ग में सिरजना सहोता काशवी साहनी व संजीवनी तिवारी ने स्वर्ण पदक एवं जूनियर वर्ग में प्रिया वर्मा, अक्षिता, वंशिका जोशी, कावेरी देयोल व दीपिका गुसेन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। वहीं प्रज्ञा, करीना, साहिबा, सानिया भंडारी ने जूनियर वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। अंत में आयोजक मनदीप कौर और मुकेश यादव ने मुख्य अतिथि विजेंद्र चैधरी को शाॅल, स्मृति चिन्ह एवं उनकी शौर्य गाथा का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, सरदार मलकुल सिंह कुंडा, मिंटू सैनी, कुमारी नेहा, कुमारी खुशब,ू काजल, स्वाति, शिवानी गुप्ता, लखविंदर कौर, नेहा यादव, शांति, कृष्णानंद व किशन आदि मौजूद थे।