Aaj Ki Kiran

राज्य सरकार द्वारा भूमि न देेने से अटकी खटीमा-सितारगंज-किच्छा रेल परियोजना

Spread the love



काशीपुर। उत्तराखंड में भले ही डबल इंजन की सरकार हो लेकिन खटीमा से सितारगंज होते हुये किच्छा तक नई रेल लाइन परियोजना केन्द्र व राज्य सरकार की रस्सा कशी में अटकी पड़ी हैै। इसके अतिरिक्त टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे की रिपोर्ट जनवरी 2023 में प्र्रस्तुत किया जाना प्रस्तावित है। यह खुलासा रेलवे बोर्ड द्वारा सूचना अधिकार के अन्तर्गत नदीम उद्दीन को उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ हैै।
नदीम उद्दीन ने रेेल मंत्रालय से उत्तराखंड की नई रेल लाइनों के विकास के सम्बन्ध में सूचनायें मांगी थी। रेल मंत्रालय के लोक सूचना अधिकारी द्वारा खटीमा-सितारगंज-किच्छा तथा टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन की सूचनायें उपलब्ध कराने के लिये इसे रेलवे बोर्ड को हस्तांतरित कर दिया। इसके उत्तर में रेलवे बोर्ड के निदेशक/गति शक्ति सिविल-4 एफ.ए.अहमद ने अपने पत्रांक 03875 दिनांक 18 अक्टूबर 2022 के साथ अनुभाग अधिकारी ;कार्य-1द्ध रेलवेे बोर्ड, चन्द्र शेखर वर्मा द्वारा दिये गये उत्तरों की प्रति उपलब्ध करायी गयी है। उपलब्ध सूचना के अनुसार उत्तराखंड में खटीमा से सितारगंज होते हुये किच्छा तक प्र्रस्तावित रेल लाइन का विवरण उसके सर्वेक्षण और अन्य प्रगति के विवरण के उत्तर मे अवगत कराया है कि किच्छा खटीमा नई लाइन का सर्वे किया जा चुका हैै। 53.60 किमी. की लम्बाई वाले इस रेलपथ की लगभग 9 किमी लम्बाई रिजर्व जंगल से गुजर रही है। सर्वे रिर्पोेर्ट के अनुसार इस परियोजना की लागत 1546 करोड़ रूपये है जिसमें 528.69 करोड़ रूपये मात्र भूमि की लागत है। अतः राज्य सरकार सेे अनुरोध किया गया है कि परियोजना हेतु लागत रहित भूमि रेलवे को प्रदान की जाए। राज्य सरकार द्वारा इस विषय में असमर्थता जताई गयी है। जिस कारणवश परियोजना में प्रगति रूकी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *