नानकमत्ता। उत्तराखंड के नए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह मुख्यमंत्री, पुष्कर सिंह धामी के साथ पहली बार उत्तर भारत के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के दर्शन करने पहुंचे। इस अवसर पर गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा काशीपुर के शिष्टमंडल की ओर से सरोपा भेंटकर उन्हें उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएं दीं गई। इस दौरान शिष्टमंडल द्वारा काशीपुर के विकास एवं अन्य मामलों से संबंधित कई बातें रखने पर गवर्नर व सीएम ने देहरादून आने को कहा। इस अवसर पर मजीठिया वेजबोर्ड के सदस्य एवं काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह चण्डोक एवं श्री गुरूनानक माडल स्कूल काशीपुर के चेयरमैन जसपाल सिंह चड्डा, गुरूद्वारा सिंह सभा, काशीपुर के अध्यक्ष जगजीत सिंह कोहली आदि थे।