राजकोट । राजकोट का लोहाना परिवार उत्तराखंड के ऋषिकेश गया था, जहां गंगा में डूबने से तीन सदस्यों की मौत हो गई। दिवाली से पहले तीन सदस्यों की मौत से परिवार शोक में डूब गया। राजकोट के बजरंगवाडी क्षेत्र में रहने वाले दिलीपभाई कारिया परिवार के साथ उत्तराखंड के ऋषिकेश गए थे। सोमवार की शाम ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव के निकट दिलीपभाई कारिया की नातिन गंगा नदी में नहाने गई थी। पत्थरों पर पैर पड़ने से वह फिसल गई और उसी वक्त पानी का प्रवाह तेज होने से वह उसमें बहने लगी। नातिन को बचाने के प्रयास में पहले दिलीपभाई कारिया की पत्नी ने और बाद में दामाद ने भी नदी में छलांग लगा दी। इस प्रयास में दोनों भी नदी के तेज प्रवाह में बह गए। इस घटना में दिलीपभाई कारिया की पत्नी, नातिन और दामाद की पानी में डूबने से मौत हो गई। देर रात तीनों के शव गंगा नदी से बरामद हुए हैं। दिवाली से पहले तीन सदस्यों की मौत ने परिवार को झकझोकर रख दिया है।