राजकीय पॉलिटेक्निक में नशा मुक्ति और जागरूकता कार्यक्रम और काउंसलिंग सत्र का आयोजन

काशीपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर में आज नशा मुक्ति और जागरूकता के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम और काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजकीय चिकित्सालय एलडी भट्ट से श्रीमती नीता पतं, स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसायटी के टेक्निकल एक्सपर्ट मोहम्मद जावेद ने संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं को संबोधन कर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
काउंसलर श्रीमती नीता पंत ने नशे के कारण मानसिक तनाव, व्यावहारिक परिवर्तन में प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को सही जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को तनाव से निपटने के लिए स्वस्थ तरीके और सही दोस्तों का सर्कल चुनने की सावधानी से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए। वही टेक्निकल एक्सपर्ट मोहम्मद जावेद ने नशे के प्रकार, युवाओं में तेजी से बढ़ते हुए प्रसार और इससे होने वाले शारीरिक और सामाजिक प्रभाव पर विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा नशे से निर्णय लेने की क्षमता, मानसिक स्वास्थ्य और कैरियर को गंभीर रूप से कमजोर करता है उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करी कि वे खुद को नशे से दूर रखें और समाज में भी जागरूकता फैलाने में अपनी भूमिका निभाएं। फार्मेसी विभाग के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य बी.पी. सिंह दोनों विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए महत्वपूर्ण संदेश दिया उन्होंने कहा की नशा हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है। छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहना चाहिए और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नशा मुक्ति वातावरण बनाने में सहयोग देना चाहिए उन्होंने छात्र-छात्राओं को अनुशासन, आत्मनियंत्रण और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विभाग अध्यक्ष एचडी भट्ट , व्याख्याता श्रीमती प्रीति आर्या, गोकुल, कुमारी भावना, धीरज कुमार जोशी, कुमारी दिव्या ,शिव कुमार और शत्रुघ्न आदि उपस्थित रहे।
