राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

फोटो-4 कैरियर काउंसलिंग के दौरान मौजूद शिक्षिकाएं
काशीपुर। राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दभौरा मुस्तकम में आज छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग के गुर दिये गये। प्रभारी प्रधानाध्यापिका आशा पुरोहित ने बताया कि इस समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित मार्गदर्शन एवं परामर्श शिविर में चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की असिस्टैण्ट प्रोफेसर शालिनी सिंह ने छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग को लेकर जानकारी दी।
शिविर का शुभारंभ असिस्टैण्ट प्रोफेसर श्रीमती शालिनी सिंह तथा प्रधानाचार्या श्रीमती आशा पुरोहित ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अपने संबोधन में श्रीमती शालिनी सिंह ने छात्राओं से पूछा कि वह क्या बनना चाहती हैं? छात्राओं के जबाब के बाद उन्होंने उनका मार्गदर्शन किया। कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन शिविर का संचालन श्रीमती आराधना सिंह सहायक अध्यापिका द्वारा किया गया। नोडल अधिकारी श्रीमती अंजना राज ने कार्यक्रम के लिए समिति गठित की। इस दौरान श्रीमती शगुन बत्रा, श्रीमती रश्मि गौतम, कु कीर्ति तथा श्रीमती बख्तावर जहां उपस्थित रहीं।