राकेश अग्रवाल महात्मा ज्योतिबा फूले स्मृति राष्ट्रीय सम्मान 2024 से सम्मानित

कोटद्वार। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन कोटद्वार की सोमवार को एक बैठक हुई। बैठक में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय सम्मेलन में राकेश कुमार अग्रवाल को महात्मा ज्योतिबा फूले स्मृति राष्ट्रीय सम्मान 2024 से सम्मानित होने पर हर्ष व्यक्त किया गया। नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर में आयोजित बैठक में कहा गया कि राकेश अग्रवाल सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं और लैंसडौन विधायक दलीप सिंह रावत, राष्ट्रीय सहकारिता अनुसंधान विकास अकादमी भारत सरकार के महानिदेशक मनोज कुमार और भारतीय दलित साहित्य अकादमी के संस्थापक डॉ. एस पी सुमनाक्षर ने उनको सम्मानित किया। बैठक में महेन्द्र अग्रवाल को वरिष्ठ नागरिक संगठन कोटद्वार का तीसरी बार कोषाध्यक्ष चुने जाने और संगठन के सदस्य आदित्य अग्रवाल को सामाजिक लियो कल्ब का प्रथम अध्यक्ष बनने पर भी बधाई दी गई। इस मौके पर रामप्रसाद जिंदल, गोपाल बंसल, विनोद अग्रवाल, अनिल सिंघल, गोविन्द राम गुप्ता, विनित जिंदल आदि मौजूद रहे।