पटना । मेहनत, जुनून, लगन और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी अपना लक्ष्य हासिल कर सकता है। कहते है इरादा पक्का हो तो मंजिल एक दिन जरूर मिलती है।
जीती-जागती मिसाल बनी
हाउसवाइफ रहीं रश्मि कुमारी इसकी जीती-जागती मिसाल बन गई हैं। उनके दो बेटे हैं जिनमें से एक12वीं और दूसरा नौवीं क्लास में पढ़ता है। घरेलू काम करते हुए एक दिन रश्मि ने मन बनाया कि सरकारी नौकरी करनी है।
सही वक्त पर लिया सही निर्णय
लिहाजा उन्होंने जी-तोड़ मेहनत शुरू कर उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा भी दी है लेकिन दो बच्चों की पढ़ाई आड़े आने पर सोचा पहले बच्चे को पढ़ाएंगी फिर खुद पढ़ेंगी।
फिर कर दिखाया कमाल
कमाल की बात देखिए ना कोचिंग न ट्यूशन सिर्फ सेल्फ स्टडी के दम पर कोरोना कॉल में पढ़ाई की और हाउस वाइफ से डिप्टी एसपी बनी।
डिप्टी एसपी और 64 बीपीएससी से राजस्व अधिकारी का रैंक प्राप्त किया
उन्होंने 40 साल की उम्र में रश्मि कुमारी ने 65 बीपीएससी से डिप्टी एसपी और 64 बीपीएससी से राजस्व अधिकारी का रैंक प्राप्त किया किया है।
बेटे ने भी कर दिया कमाल
जिस जेईई एग्जाम में करीब 10 लाख लोग बैठे हैं ऐसे मे बेटे अमन ने जेईई मेन 2021 में ऑल इंडिया 205 रैंक हासिल किया।
डिप्टी एसपी के लिए हुआ चयन
बता दें कि सात 7 अक्टूबर को बीपीएससी का रिजल्ट आया। अब हाउस वाइफ का सफर डिप्टी एसपी के पद पर आ गया है। रश्मि कुमारी का चयन डिप्टी एसपी के लिए हुआ और उन्होंने सामान्य वर्ग में 152 अंक हासिल किए।
कडी मेहनत का नतीजा आया सामने
रश्मि ने बताया कि घरेलू काम करते हुए वो ऑडियो-वीडियो सुनकर रोज 4 घंटे पढ़ाई भी करती रहीं, इसी का नतीजा अब सामने आया है।
सेल्फ स्टडी और कड़ी मेहनत से पाई सफलता
मां और बेटे ने मिलकर यह सफलता बिना किसी कोचिंग ध् ट्यूशन के हासिल की। दोनों सेल्फ स्टडी और कड़ी मेहनत में विश्वास रखते हैं।
प्रेरणा और मोटिवेशन किया पति ने
उनका कहना है कि हम दोनों की प्रेरणा और मोटिवेशन पति अजय कुमार हैं जो जयपुर में सैन्य अभियंता सेवा में सेवारत हैं।
रिजल्ट के आधार पर होंगी नियुक्तियां
बता दें कि 65वीं बीपीएससी में टॉप 10 में दो लड़कियां हैं। लड़कियों में सेकेंड टॉपर अनामिका को ओवरऑल आठवां स्थान मिला है। रिजल्ट के आधार पर 14 विभागों में 423 पदों पर नियुक्तियां होंगी।