
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा,(मुरादावाद )
दिन प्रतिदिन सड़कों के किनारे अवैध लकड़ी के खोके रखकर सड़क की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है I जिस कारण दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ गई है । लेकिन लोक निर्माण विभाग व पुलिस द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं देने के कारण लगातार सड़क की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने का सिलसिला जारी है ।
ठाकुरद्वारा स्योहारा रोड पर स्थित रतूपुरा से मंडी समिति जाने वाले चौराहे पर लोगों ने सड़क किनारे लकड़ी के खोके रख अवैध कब्जा कर दुकान दारी शुरू कर दी है । तीव्र मोड़ होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं अधिक बढ़ गई हैं । लगातार चौराहे पर बसों व अन्य वाहनों के आवागमन के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है I दुकानों पर भीड़ भी खड़ी रहती है । लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के किनारे अवैध कब्जों को हटाने के प्रति कोई भी अधिकारी व पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं है I जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है ।
उधर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों से वार्ता कर सड़क किनारे लगे अवैध कब्जे दारो के विरुद्ध नोटिस जारी कर अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटाए जाएंगे I