रक्षाबंधन पर बहनों ने महापौर दीपक बाली को बांधी राखियां

काशीपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर अनेक बहनों ने महापौर दीपक बाली को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सफल राजनीतिक जीवन की कामना की। वहीं महापौर ने भी बहनों को उनके सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी और दिए गए स्नेह और सम्मान के प्रति बहनों का आभार व्यक्त किया।
बहनों ने कहा कि हम बहुत खुश है कि बहुत लंबे अरसे के बाद काशीपुर के अवरु( पड़े विकास को आगे बढ़ाने के लिए शहर को कोई युवा नेता मिला है, जिससे अब उम्मीद जगी है कि हमारा काशीपुर बदल रहा है। महापौर के प्रति बहनों का इतना रुझान था कि शहर की ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र की बहनों और बच्चों ने भी महापौर कार्यालय के साथ-साथ उनके आवास पर पहुंचकर भी उन्हें राखियां बांधी। ब्रह्माकुमारी आश्रम काशीपुर की दीदी चंद्रवती ने मेयर को रक्षासूत्र बांधकर शुभकामनाएं दीं। उधर नगर निगम परिसर में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की बहनों द्वारा लगाए गए राखी के जो स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने हुए थे मेयर दीपक बाली ने इन स्टॉलों का भ्रमण किया और बहनों से संवाद भी किया। दीपक बाली ने कहा कि रक्षाबंधन का यह पर्व केवल एक रस्म नहीं, बल्कि यह रिश्तों के प्रति जिम्मेदारी और आपसी विश्वास की सबसे बड़ी मिसाल है। उन्होंने बहनों से मिली शुभकामनाओं के लिए आभार जताते हुए ईश्वर से उनकी सुख, समृ(ि और स्वस्थ जीवन की कामना की।