काशीपुर। सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षा बंधन मनाये जाने की परम्परा है। इस दिन बहन भाई की लम्बी उम्र की कामना के साथ उसकी कलाई पर स्नेह का धागा बांधती है। इस बार यह त्यौहार असमंजस के बीच मनाया जा रहा है। पंचांगकारों व ज्योतिषाचार्यों के 11 व 12 अगस्त को रक्षा बंधन मनाने को लेकर बंटे होने के चलते अनेक स्थानों के साथ ही काशीपुर में भी दुविधा की स्थिति बनी हुई है। हालांकि महिलाएं राखी बांधने हेतु गंतव्य को रवाना हो रहीं हैं। इसके चलते बसों व टेªनों में भारी भीड़ नजर आ रही है। हर किसी को गंतव्य को पहंुचने की जल्दी है। भारी भीड़ के चलते बस व टेªन के अलावा यात्रियों को दूसरे विकल्प तलाशने पड़ रहे हैं। रक्षाबंधन पर उत्तराखंड सरकार ने बहनों को बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी है।